असली के नाम पर बन रहा था नकली घी, गांव गांव सहित बाजार में खपाया जा रहा था नकली घी, गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बेच देता था

0

असली के नाम पर बन रहा था नकली घी, गांव गांव सहित बाजार में खपाया जा रहा था नकली घी, गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बेच देता था

कटनी ॥ जिले में शासन की मंशा में मिलावटी पदार्थ विक्रय की गतिविधियो पर अंकुश लगाने एंव अपराधिक तत्वो के विरूध प्रभारी वैधानिक कार्यवाही किये जाने संबधी निर्देश दिये गये है तारतम्य में रंगनाथ थाना अंतर्गत वंशस्वरुप वार्ड स्थित एक घर में पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रुप से दबिश दी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना रंगनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत भूमिया टोला वंशस्वरूप वार्ड का रहने वाला रामनारायण सोनी अपने परिसर में मिलावटी घी बनाकर विक्रय कर रहा है सूचना से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुये कार्यवाही के संबध में निर्देशन प्राप्त किया गया ! रंगनाथनगर पुलिस स्टाफ व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा , संजय गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से रामनारायण सोनी के घर दबिश दी गई जो मिलावटी घी बनाकर विक्रय करता मिला जो मौके पर रामनारायण सोनी के कब्जे से प्राप्त 7 किलो मिलावटी घी को जप्त कर आरोपी रामनारायण सोनी पिता स्व रामसुंदर सोनी उम्र 60 साल निवासी भूमिया टोला वंशस्वरूप वार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी के विरूध अपराध क्र . 257/2021 धारा 269,272,273 भा.द.वि. का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । पूछताछ पर आरोपी रामनारायण सोनी द्वारा मिलावटी घी बनाकर गांव गांव में जाकर बेचना बताया । घर से मिलावटी घी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि घर में मिलावटी घी बनाकर उसे गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बेच दिया जाता था। मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने बताया कि वंशस्वरुप वार्ड में रामनारायण सोनी के घर से सात किलो मिलावटी घी जब्त किया गया है। आरोपी रामनारायण सोनी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह गांव-गांव जाकर घी का विक्रय करता था। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed