उड़ीसा में मृत श्रमिक के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता

1

उड़ीसा में मृत श्रमिक के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता,
श्याम मिटेलिक कंपनी में कार्य दौरान हुई थी जिले के श्रमिक की मौत, मृतक की पत्नी ने कलेक्टर से की थी आर्थिक सहायता की मांग,कलेक्टर कटनी के पत्र पर झारसुगड़ा के कलेक्टर और एसपी ने की कार्यवाही

कटनी। जिले के एक श्रमिक की कार्य दौरान करीब एक वर्ष पूर्व उड़ीसा में हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा की गई कार्यवाही और पहल उपरांत अब मृतक की पत्नी को राहत मिलती दिखाई दे रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद के विशेष प्रयास से मृतक श्रमिक की नियोक्ता कंपनी द्वारा मृतक के परिवार को मजदूरी और मृत्युपरांत आर्थिक सहायता देने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।
ग्राम भितरीगढ़ थाना स्लीमनाबाद निवासी श्रमिक मोती सिंह अपने समीपस्थ गांव के साथी श्रमिकों के साथ सितंबर 2022 को संबलपुर जिला झारसुगड़ा उड़ीसा मजदूरी करने गया हुआ था। जहां वह श्याम मिटेलिक कंपनी में कार्य कर रहा था। करीब 1 माह कार्य करने के दौरान अक्टूबर 2022 में कंपनी में हुए एक हादसे में उसकी मौत हो गई। जहां से उसका शव साथी श्रमिकों द्वारा उसके गृह जिले भिजवाया गया। लेकिन कंपनी द्वारा श्रमिक की न तो एक माह की मजदूरी का भुगतान परिवार को किया और न ही कार्य दौरान हादसे के बावजूद मृत्यु उपरांत किसी भी प्रकार की कोई सहायता राशि उपलब्ध कराई।
घर के मुखिया पति की असमय हादसे में हुई मौत और उसके बाद नियोक्ता कंपनी द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध न कराने से जानकी बाई गौंड ने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने और मृत पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने कलेक्टर श्री प्रसाद से गुहार लगाई। कलेक्टर के संवेदनशील प्रयासों से जानकी बाई को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तो मिला ही, साथ नियोक्ता कंपनी से नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी मिला। कलेक्टर के निर्देश पर श्रम पदाधिकारी जिला कटनी द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिसके तहत कलेक्टर ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक झारसुगड़ा उड़ीसा से उक्त प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही कर अवगत कराने गत 2 जून 2023 को एक पत्र लिखा। जिस पर नियमानुसार नियोक्ता कंपनी श्याम मिटेलिक से कार्य दौरान हुए हादसे में मृत मजदूर मोती सिंह की पत्नी जानकी बाई को आर्थिक सहायता दिलाने की कार्यवाही शुरू कर कलेक्टर कार्यालय कटनी को अवगत कराया गया है।

1 thought on “उड़ीसा में मृत श्रमिक के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed