बैंक से पैसे निकालने में किसानों को हो रही दिक्कत, अनाज को मंडियों में बेचने के बाद भी नहीं मिल रहा बैंक से पैसा
बैंक से पैसे निकालने में किसानों को हो रही दिक्कत, अनाज को मंडियों में बेचने के बाद भी नहीं मिल रहा बैंक से पैसा
कटनी /बरही ॥ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बरही में आए दिन किसानों को पैसे की किल्लत के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान जैसे तैसे अपने आनाज को मंडियों के दलालों को बेच कर छुट्टी नहीं पाता कि उसे बाद में जिला सहकारी बैंक की अव्यवस्था और मैनेजर की मनमानी के कारण अपने ही पैसे के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ता है ।आये दिन अन्नदाता किसान चेक विड्राल भरकर कड़कड़ाती ठंड में सुबह 9 बजे से टोकन लिए किसान शाम 6-7 बजे तक बैंक में रहता है फिर भी उसे अपना ही पैसा निकालने के लिए अधिकारियों से गिड़गिड़ाना पड़ता है। पैसा या तो मिलता नहीं है या तो आधे पैसे ही मिल पाते हैं वही दूरी ओर कुछ रसूख वाले लोगों काम तुरंत हो जाता है। इस ओर कलेक्टर की न तो नजर जाती है न हि सत्ता पक्ष के नेता और न ही सहकारी आंदोलन के झंडाबरदारों की।
किसान अरविंद दुबे सलैया, नरेश राव कुआ,विनोद यादव,तेजराज सिंह हर्रवाह, पवन सिंह कुंआ, कमलभान खितौली, पुरुषोत्तम डिबेय जगुआ, विजय सिंह सलैया ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय बिलौन्हा से मिलकर जन आंदोलन की चेतावनी दी।