खाद गोदाम में किसानों को सहज रूप से मिल रही है यूरिया,प्रशासन की सकारात्मक पहल, किसानों ने जताई संतुष्टि
(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। कृषि कार्य में आवश्यक यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर किसानों के बीच पहले जो अव्यवस्था और कमी की समस्या बनी रहती थी, वह अब दूर होती दिखाई दे रही है। मानपुर खाद गोदाम में इन दिनों किसानों को पूरी तरह सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से यूरिया उपलब्ध हो रही है। प्रशासनिक प्रयासों के चलते अब न तो लंबी कतारें लग रही हैं और न ही हंगामे की स्थिति बन रही है।
इस व्यवस्था को सुचारु बनाने में एसडीएम टी.आर. नाग,
एसडीओ,तहसीलदार पंकज नयन तिवारी और पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही है। किसानों को खाद वितरण के दौरान गोदाम के कर्मचारियों द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है ताकि हर किसान को उसका निर्धारित हिस्सा समय पर मिल सके और किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।
स्थानीय किसान अजय गुप्ता, बबलू यादव, रामविनोद उपाध्याय, दादूराम बैगा, राजन पटेल, अजय पटेल कठार, सुदर्शन देवरी और बाबू साहू कठार ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि पहले यूरिया की कमी और वितरण में देरी हमारे लिए बड़ी समस्या थी, लेकिन अब गोदाम में हमें समय पर खाद मिल रही है। इससे खेती की लागत कम हुई है और फसलों की देखभाल आसान हो गई है।
खाद गोदाम के प्रभारी अधिकारी एम.के. दुबे ने जानकारी दी कि इस बार किसानों की भीड़ और आपूर्ति की समस्या से निपटने के लिए बेहतर योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी किसान बिना खाद लिए गोदाम से न लौटे। हर किसान को समय पर और सही मात्रा में यूरिया मिल रही है, जिससे उनकी खेती सुचारु रूप से चल सके।
भ्रामक खबरों पर प्रशासन की सख्ती
इसी बीच, सोशल मीडिया पर यह भ्रामक खबर फैलाई जा रही थी कि मार्केट में अमानक स्तर की दवाइयाँ महंगे दामों पर बिना रेटलिस्ट के बेची जा रही हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने खाद-बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जांच में सभी दुकानों पर रेटलिस्ट लगी हुई मिलीं और मानक स्तर की दवाइयाँ उचित दामों पर बिकती पाई गईं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों को गुमराह करने वाली किसी भी अफवाह को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।