खिलते हुए चेहरों के साथ किसान उतरे रोपा लगाने
संजय शुक्ला
शहडोल । जिले के हर क्षेत्र में आषाढ़ महीने में बारिश न होने के कारण लोग काफी परेशान थे लेकिन इस महीने के जाते-जाते झमाझम बारिश होने से लोगों को राहत हुई. अब सावन में भी लगातार झड़ी लगी हुई है। शहडोल जिले में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है और इस बारिश से फसल को काफी फायदा बताया जा रहा है। शहडोल जिले में 27 जुलाई तक 446.9 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस अवधि में 389.1 मीटर बारिश हुई थी। बाणसागर बांध में भी धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ रहा है। 3 दिन पहले बांध में 333.88 मीटर पानी था जबकि 27 जुलाई की सुबह 8 बजे बांध में 334.38 मिलीमीटर पानी का भराव हो चुका था। बांध को खतरे के निशान तक पहुंचने के लिए अभी 7 मीटर पानी की आवश्यकता है।
फसल की स्थिति पर नजरः शहडोल जिले में धान का 55 प्रतिशत रोपा लग चुका है और किसान लगातार इस काम में जुटे हुए हैं। कृषि विभाग की संयुक्त संचालक विजेता द्विवेदी का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर धान का शत प्रतिशत रोपा लगने की उम्मीद है।