प्रदेश के किसान अपने परिश्रम से आत्म-निर्भर अभियान को बनायेंगे सफल- मंत्री श्री पटेल
राकेश सिंह
अनूपपुर । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के आत्म-निर्भर भारत अभियान संबंधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सहभागिता करते हुए विश्वास दिलाया कि प्रदेश के किसान “अभियान” को सफल बनाने में दृढ़-संकल्पित होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष में पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है। निश्चित ही इन फैसलों से किसानों की आय में वृद्धि होगी। कृषि आधारित व्यवसायों को भी गति मिलेगी। कृषि का आधारभूत ढाँचा मजबूत होगा तो किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। मंत्री श्री पटेल ने आत्म-निर्भर भारत अभियान में कृषि के एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिये प्रधानमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया।