किसानों को नई-नई तकनीकों से कराए अवगत, अधिकारी करें भ्रमण – कमिश्नर

शहडोल – कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आज कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभाकक्ष में कृषि विभाग एवं पशु विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की संभाग स्तरीय बैठक में समीक्षा की। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसलों के उत्पादन के लिए नई-नई तकनीकों के बारे में मैदानी अधिकारी किसानों से संपर्क कर अवगत कराए तथा वरिष्ठ अधिकारी भी भ्रमण करे। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के साथ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अमानक खाद,बीज विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर लाइसेंस भी निरस्त करे।
कमिश्नर ने कहा कि शहडोल संभाग में मृदा परीक्षण हेतु युवा उद्यमियों को आवंटित प्रयोगशालाओं को संचालित कराए तथा प्रयोगशालाओं को संचालित न करने संबंधितों को नोटिस देकर किसी अन्य को आवंटित करें।
कमिश्नर ने कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा वेतन रोकने की चेतावनी भी दी तथा कहा कि आगामी दिनों में कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड,फसल कटाई, चना, मसूर के बीज की उपलब्धता,सिंचाई यंत्र, ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से अनुदान वितरण, नरवाई प्रबंधन सहित अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने पशुपालन विभाग के पशुओं के टीकाकरण की स्थिति,चलित पशु चिकित्सा वाहन, शहडोल संभाग में संचालित गौशालाओं,दुधारू पशु योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
कमिश्नर ने जल संसाधन विभाग के सिंचाई जलाशय, किसान क्रेडिट कार्ड के लक्ष्य एवं उपलब्धियां, मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में संयुक्त संचालक श्री जी. एस. पेंड्राम, उप संचालक कृषि श्री आर. पी. झारिया, उप संचालक पशु डॉ. आर.के पाठक सहित शहडोल संभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।