किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर रीठी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के बेनर तले राज्यपाल के नाम तहसीलदार रीठी को सौंपा गया ज्ञापन
किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर रीठी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के बेनर तले राज्यपाल के नाम तहसीलदार रीठी को सौंपा गया ज्ञापन
कटनी, रीठी।। मंगलवार को रीठी क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के बेनर तले राज्यपाल के नाम तहसीलदार रीठी को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। किसानों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत 56 ग्राम पंचायतों व लगभग डेढ़ सौ गांव में किसी भी तरह का उद्योग व धंधा न होने के कारण यहां के किसानों की अजीविका एकमात्र कृषि है। तथा पूरा क्षेत्र पठारी है यहां कृषकों को सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार के बड़े नदी तालाब की भी सुविधा नहीं है। जिस कारण यहां की कृषि पूरी तरह से वर्षा पर आधारित है। किसानों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में बीते लगभग 10 वर्षों से अल्प वर्षा के कारण सूखे का सामना करना पड़ रहा है वहीं अधिकांश किसान मजबूरीबस मजदूरी करने बाहर जाते हैं। इन सभी समस्याओ को लेकर किसान संघ व रीठी क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन सौंपा है।