किसानों के लिये लाभप्रद रहेगी किसान ट्रेन : मंत्री श्री पटेल
राकेश सिंह
अनूपपुर । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा चलायी गयी किसान ट्रेन किसानों के लिये फायदेमंद साबित होगी। इससे किसान अपनी फल-सब्जियाँ अन्य शहरों तक भेज सकेंगे। मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का किसान ट्रेन शुरू करने पर आभार व्यक्त किया है।
मंत्री श्री पटेल ने बताया है कि किसान ट्रेन में फल-सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिये भंडारण के समुचित इंतजाम किये गये हैं। किसान ट्रेन प्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, कटनी, सतना और जबलपुर में स्टॉपेज रहेंगे। प्रदेश के किसान अपनी फल-सब्जियों के वाजिब दाम देश के अन्य स्थानों तक पहुँचाकर प्राप्त कर सकेंगे। निश्चित ही किसान ट्रेन किसानों की आय को बढ़ाने में मदद्गार साबित होगी। देश में चलने वाली पहली किसान ट्रेन मध्यप्रदेश के अतिरिक्त उत्तर-प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर रुकेगी।