तेज रफतार कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाइक सवार घायल

नरेश पंजवानी
अनूपपुर । जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी वेंकटनगर मार्ग में ग्राम पड़रिया के समीप कार व दुपहिया वाहन की आमने सामने भिड़ गए जिसमे ग्राम बीड़ निवासी वीरन सिंह मरपच्ची उम्र 52 वर्ष व उनकी धर्मपत्नी हिरोदिया बाई मरपच्ची उम्र 45 गम्भीर अवस्था मे घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में ईलाज के भर्ती किया गया। आप को बता दें की कार छत्तीसगढ़ कि ओर जा रही थी, कार का नंबर- CG 10 AW 6912