तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक सवार को दी टक्कर

जैतहरी-अनूपपुर मार्ग में घटना, दो गंभीर रूप से घायल
अनूपपुर। रविवार की शाम तकरीबन 7:30 बजे अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग में बेलिया फाटक के पास जैतहरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक सवार को टक्कर दे दी। गौरतलब हो कि स्कार्पियों नंबर एमपी-65-सी-4072 वाहन मालिक मिथलेश कुमार राव पिता डी.एस. राव के नाम से है जो जैतहरी से चलकर अनूपपुर की ओर आ रहे थे, वहीं बाइक क्रमांक- एमपी-65-एम-5106 वाहन मालिक अजीत कुमार गुप्ता के नाम है जिसमें सवार दो व्यक्ति जैतहरी की ओर जा रहे थे, बेलिया फाटक के पास दोनो की फिडंत हो गई, जिससे दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिला चिकित्सालय में हा रहा उपचार



दोनो ही घायलों को एंबुलेंश की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां दोनो गंभीरों का ईलाज किया जा रहा है, फिलहाल दोनो को ही निवासी जैतहरी बताया जा रहा है, लेकिन नाम और स्थान की पुष्टि नही हो पाई है, दोनो ही वाहन मालिकों का नाम ऑनलाईन से लिया गया है, इस घटना में और कौन शामिल है व स्कार्पियों में कितने लोग थे अभी अज्ञात है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों की मदद करते हुए मामला कायम कर जांच कर रही है।