दहेज न देने पर जहर देकर हत्या करने के प्रयास का पिता ने लगाया आरोप रीठी थाना क्षेत्र के बिरूहली गांव की घटना
दहेज न देने पर जहर देकर हत्या करने के प्रयास का पिता ने लगाया आरोप
रीठी थाना क्षेत्र के बिरूहली गांव की घटना
कटनी॥ रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरूहली गांव में एक विवाहिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि महिला की तबीयत जहर पीने के बाद बिगड़ी है। इस मामले में मायके वालों ने जहर देकर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार पूजा यादव पति ओंकार यादव (22) निवासी बिरूहली ने आरोप लगाया कि दो साल पहले उसका विवाह ओंकार यादव के साथ हुआ था। शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पूजा के पिता अज्जु यादव देवडोगरा ने आरोप लगाया कि शादी में एक लाख से अधिक का दहेज दिया गया था, फिर 16 हजार दिए, लेकिन उसके बाद 50 हजार, कार की मांग की गई। दहेज की मांग पूरी न होने पर पूजा को प्रताड़ित किया जाता था। महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि बंधक बनाकर पति ओंकार यादव, ससुर सुनील यादव, जेठ कान्हा यादव, बड़ी सास कला यादव, सास पूनम, विशाल यादव व कोदू यादव आदि ने जबरन जहर पिलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है। फिलहाल महिला का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि महिला को जहां पर जहर पिलाना बताया जा रहा है, उसे सील कर दिया गया है। महिला से भी पूछताछ की गई है। मामले की जांच जारी है।