पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या,आरोपी पति गिरफ्तार

शहडोल। जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत 27 मई को धरमपाल सिंह पिता स्व0 बद्री सिंह गोड़ उम्र 32 वर्ष निवासी मेहरौड़ा ने थाना आकर सूचना दी कि उसकी भयऊ राजवती सिंह पति चौन सिंह गोड़ उर 26 वर्ष निवासी मेहरौड़ा की अपने कमरे के अंदर मलगा मे कपड़ा बांधकर गले मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । पुलिस ने धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच लिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा मृतिका राजवती सिंह के शव पंचनामा कार्यवाही कर सीएचसी गोहपारु से शव का पीएम कराया गया है ।
मर्ग सदर की मृतिका राजवती सिंह नव विवाहिता होने से मर्ग जांच उप पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच दौरान मृतिका की मां सोनमती बाई , भाई विष्णू सिंह , भाभी सावित्री सिंह , जीजा राजेश सिहं के कथन लिये गये। कथन में पाया गया कि मृतिका का पति चौन सिंह गोड़ मृतिका राजवती सिंह के चरित्र पर शंकर कर मृतिका को अक्सर गाली गलौज कर मारपीट करते रहता था, जिस कारण मृतिका शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना तथा अपने चरित्र पर लगे लांछन से तंग होकर घटना 27 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । मर्ग जांच से मृतिका के पति चौन सिंह गोड़ पिता बद्री सिंह गोड़ उम्र 28 वर्ष निवासी मेहरौड़ा के विरुद्ध धारा 306 भा.द.वि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को 11 जून को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय शहडोल पेश किया गया है ।