सर्व धर्म हिताय, सर्व जन सुखाय के भाव से ओतप्रोत सम्मान समारोह: समाजसेवा और संस्कारों का अनूठा संगम

0
शहडोल। सर्व धर्म हिताय, सर्व जन सुखाय के मंत्र को आत्मसात करते हुए 25 अक्टूबर को शाम 7 बजे धनपुरी स्थित इंडोर स्टेडियम में एक प्रेरणादायक और भव्य समान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले पत्रकारों, उद्योगपतियों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करना है।
इस आयोजन के प्रमुख सूत्रधार दैनिक हाल ए हलचल, दैनिक प्रदेश का गौरव, जोगी एक्सप्रेस और दैनिक जय संगवार समूह के प्रमुख अतीक खान (बाबा) हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को समाज में एकता और सद्भाव का प्रतीक बताया है। उनके अनुसार, यह कार्यक्रम केवल सम्मान नहीं बल्कि समाज में अच्छाई, सहयोग और संस्कारों को बढ़ावा देने का माध्यम है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जो समाज के लिए जीता है, वही सच्चा नायक है।
समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे, वहीं विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राजीव सिंह और कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
इस अवसर पर चीनी मित्र मंडली अमलाई एवं धनपुरी-बुढ़ार क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों का विशेष सम्मान किया जाएगा। साथ ही, माँ जगत जननी दुर्गा स्वरूप में कन्याओं का पूजन और प्रसाद वितरण भी आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहेगा।
समाज के वरिष्ठ सदस्य  रजनीश सिंह ने कहा, ऐसे कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं। जब समाजसेवा और धर्म एक मंच पर आते हैं, तो यह देश और संस्कृति की सच्ची सेवा बन जाती है।
इसी क्रम में आयोजक मंडल के संरक्षक  मोहम्मद आरिफ  ने कहा, यह सम्मान समारोह सभी धर्मों और समुदायों को जोड़ने वाला सेतु है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति समाजसेवा के लिए प्रेरित हो और अपने कार्यों से जनकल्याण की दिशा में योगदान दे।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, महिला मंडलों और सांस्कृतिक समूहों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अतिथियों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed