राम कथा में भक्त बनकर आई महिला चोर ,10 तोले की 8 लाख से अधिक की चैन की थी चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल । कोतवाली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राम कथा में श्रोताओं का सोने की चैन चोरी करने वाली महिला चैन चोर गिरोह के 13 सदस्यों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगभग 10 तोले के आसपास की
चोरी की गई 8 लाख कीमती चोरी की चैन बरामद कर कार्यवाही की गई है। पकड़ी गई महिल चोर गिरोह यूपी, बिहार, गाजीपुर बनारस की रहने वाली है। जो कि राजन जी महराज की राम कथा में आए लोगो को टारगेट कर कथा के दौरान उनकी सोने चैन उड़ाकर फरार हो जाती थी।
पालीटेक्निक ग्राउंड में 10 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक राजन जी महराज की राम कथा चल रहा थी, जहां आसपास के जिले से भारी संख्या में भक्त उनके कथा को सुनने के लिए आते थे , इसी दौरान यूपी, बिहार, गाजीपुर , बनारस की रहने वाली अंतर्राज्यीय महिला चैन गिरोह की 13 से अधिक महिलाएं चोर भक्त बनकर कथा में शामिल होकर कथा सुनने आई महिला भक्तों को टारगेट कर जब भक्ति में लीन हो जाते थे तभी मौकें का फायदा उठाकर उनका चैन पार के देती थी, इसी दौरान कोतवाली में लगातार राम कथा से सोने की चैन चोरी होने की शिकायते आने लगी थी, शिकायतों के आधार पुलिस मामलें की पड़ताल में जुटी और चैन चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय महिला चैन गिरोह की 13 सदस्य काजल कुमारी,गौरी कुमारी,करिश्मा, पिंकी देवी, अंजली कुमारी, मंजू कुमारी, पूजा कुमारी, रूनू कुमारी, राधा देवी, मुगुनी देवी,प्रीति, बेबी कुमारी, रिंकू देवी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला चोरों के पास से पुलिस ने लगभग 10 तोले की 8 लाख से अधिक कीमती चोरी की चैन बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की है।