नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु गुप्ता सहित पंद्रह पार्षद ने शपथग्रहण किया।

जीपीएम: नगर पंचायत मरवाही में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मधु गुप्ता सहित 9 कांग्रेसी पार्षद,4 भाजपा पार्षद,1 गोगंपा,1 निर्दलीय पार्षदो को प्रफुल्ल रजक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथग्रहण समारोह मरवाही के हृदय स्थल दुर्गा पंडाल में भव्यता से आयोजित किया गया। शपथग्रहण में श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा मुख्य अतिथि एवं डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक मरवाही ने अध्यक्षता की।
निर्दलीय पार्षद ने कांग्रेस का दामन थामा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी मुंशी राम डॉ नरेन्द्र राय प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस मनोज गुप्ता प्रदेश संयुक्त महासचिव, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका पेंड्रा,उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष, अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष,पवन सुल्तानिया, बजरंग अग्रवाल, श्याम सुंदर साहू,हरिश परसाई पूर्व जिलाध्यक्ष कोरबा,मोहन शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेसी, नारायण शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र ताम्रकार, उर्मिला राय, मालती वाकरे,रेखा तिवारी, कौशल्या ओटावी,भानू ओटावी, हरीश राय, राकेश मसीह मौजूद थे।