संभाग स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल आज

अनूपपुर। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में चल रहे संभाग स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में 12 फरवरी से खिलाडी पहुंच कर अपना जौहर दिखा रहे है, तीन दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में 14 फरवरी रविवार को फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा, 13 फरवरी को आयोजित उमरिया और पुष्पराजगढ की कंचन पुर टीम के द्वारा अपना जौहर दिखाया गया जहां उमरिया ने जीत हासिल की, वही द्वितीय पारी में अनूपपुर और जैतहरी के बीच खेला गया, जहां अनूपपुर ने जीत हासिल की।
रविवार को सेमीफाइलन मैच होगा, जहां से जीतने के बाद फाइनल भी खेला जायेगा।
रोमाचांक रहा मुकाबला

मॉर्निंग स्पोर्ट्स क्लब अनूपपुर के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 13 फरवरी को पुष्पराजगढ विधायक फुंदेलाल पहुंचे, जहां वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रकांत पटेल के साथ अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, क्रीडा समन्वयक दिनेश ङ्क्षसह चंदेल के साथ दिनेश पटेल, विक्रांत ङ्क्षसह, संतोष ङ्क्षसह रेफरी, सोनू पटेल नेशनल रेफरी, जबलपुर से नेशनल रेफरी कमल ङ्क्षसह, एलएन मिश्रा रीवा, रामचंद यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
