जंगली हाथियों के हमले से तीन मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की त्वरित पहल पर दी गई आर्थिक सहायता
Ajay Namdev- 6269263787
अनूपपुर/ जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिजुरी के बीट बेलगांव अंतर्गत जंगली हाथियों के दल द्वारा गुरुवार 26 अगस्त 2021 को प्रातः 4ः05 मिनट पर बेलगांव निवासी राजकुमार पिता पवन केवट उम्र 4 वर्ष को कुचल कर मार देने पर जिला प्रशासन की त्वरित पहल पर मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के प्रावधान अनुसार मृतक के वैधानिक उत्तराधिकारी माता श्रीमती गोमती पति पवन केवट निवासी बेलगांव को जनहानि क्षतिपूर्ति राशि 4 लाख रुपये जरिये वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर के चेक द्वारा प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त उक्त घटना में मृत गया केवट पिता मोहर साय केवट उम्र 50 वर्ष, श्रीमती मुन्नी बाई पति गया केवट उम्र 45 वर्ष निवासी बेलगांव के मृत्यु उपरांत जनहानि क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान उनके वैधानिक उत्तराधिकारी कन्हैया केवट पिता स्व. गया प्रसाद केवट एवं पवन केवट पिता स्व. गया प्रसाद केवट निवासी बेलगांव को संयुक्त रूप से जरिये वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर द्वारा चेक के माध्यम से 8 लाख रुपये की राशि प्रदाय की गई है। जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया है कि संबल योजनांतर्गत मृतकों के परिजनों को अंत्येष्ठि सहायता के रूप में 5-5 हजार रुपये परिजनों को मौके पर नगद प्रदाय किए गए हैं। मौके पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ऋषि सिंघई, एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल, उप वन मण्डलाधिकारी के.बी. सिंह, तहसीलदार मनीष शुक्ला उपस्थित थे।