मास्क ना लगाने वालों पर लगाया जुर्माना

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर । कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिहाज से बुधवार की संध्या काल नगर का भ्रमण कर नागरिकों एवं दुकानदारों को मास्क लगाए रखने की अपील की। इस दौरान मास्क ना लगाने वाले नागरिकों और दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान 80 लोगों पर जुर्माना लगाकर आठ हजार रुपये की राशि वसूल की गई।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने इन्दिरा तिराहे से लेकर अमरकंटक तिराहे एवं तुलसी कालेज क्षेत्र तक का भ्रमण कर नागरिकों एवं दुकानदारों को मास्क लगाए रखने की अनिवार्यता के बारे में समझाया। दुकानदारों से कहा कि वे बगैर मास्क के ग्राहकों को दुकान में प्रवेश ना करने दें। रास्ते में बगैर मास्क के निकले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया और उन्हें मास्क लगाने की समझाईश दी गई। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर कमलेष पुरी, नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर हरिओम वर्मा समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।