सूदखोर के खिलाफ FIR: एक लाख उधार देकर वसूले साढ़े तीन लाख, एक लाख और मांगे
सूदखोर के खिलाफ FIR: एक लाख उधार देकर वसूले साढ़े तीन लाख, एक लाख और मांगे
कटनी॥ रंगनाथ थाने में एक सूदखोर के खिलाफ मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूदखोर एक लाख रुपए उधार देकर साढ़े तीन लाख रुपए की वसूली करने के बाद भी एक लाख रुपए की मांग और कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंद्ध में रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि जबलपुर जिले के सिहोरा निवासी प्रदीप कुमार ने 15 जुलाई 2018 को कटनी के लखेरा क्षेत्र निवासी प्रमोद पटेल से अपनी पत्नी के लिए इलाज के लिए एक लाख रुपए उधार लिए थे। प्रदीप कुमार ने एक लाख रुपए के उधार के बदले लगभग साढ़े तीन लाख रुपए प्रमोद पटेल को दे चुका है, इसके बाद भी प्रमोद पटेल द्वारा प्रदीप कुमार से एक लाख रुपए की मांग और की जा रही है। पुलिस ने प्रदीप कुमार की शिकायत पर प्रमोद पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।