गाडी में आग लगाने वाले तीन लोगो पर एफआईआर
दोनो पक्षो में विवाद, एक पक्ष की थाना चचाई व दूसरे की कोतवाली में एफआईआर
जांच के बाद ही चलेगा सच्चाई का पता
अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 25 फरवरी को रात्रि लगभग 7 बजें कोयलारी टोला व मुख्यमार्ग से 500 मीटर दूरी पर एक मोटर सायकल में आग लगा दी गई थी, जिसके बाद ग्राम चिल्हारी निवासी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने दोस्त शलमान खान, कमलेश कोल के साथ शाम को घर से अनूपपुर आ रहा था, तभी रास्ते में गाव के ही आशिक अली, शिकंदर खान, सियाजुद्दीन के द्वारा रास्ता रोक कर गाली गलौच करने लगे, जहां हाथा पाही करते हुए मारपीट करने लगे जहां से जान बचा कर हम लोग भाग निकले, जिसके बाद तीनो ने माटरसाईकल टीवीएस एक्सल पर आग लगा दिया।
तीन पर एफआईआर
कोतवाली पुलिस नें आशिक अली, शिकंदर खान व सियाजुद्दीन पर एफआईआर दर्ज करते हुए धारा 341, 294, 323, 435, 34 कायम करते हुए मामले की विवेचना कर रही है, फरियादी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू निवासी ग्राम चिल्हारी थाना चचाई अपने साथी शलमान खान, कमलेश कोल, दीपक यादव के साथ कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
चचाई थाना में भी एफआईआर
13 फरवरी को ग्राम चिल्हारी में रहने वाली हसीना बी ने थाना चचाई में उपस्थित हो कर शिकायत करते हुए बताया कि जब मैं घर पर अकेली थी तभी फोर व्हीलर से दीपक यादव, कमलेश कोल और मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू पहुचे जहां घर की बाउंड्री के अंदर आकर कहने लगे कि हम लोगो के खिलाफ तुमने जो शिकायत थाने में की है उसे वापस लेलो, तब फरियादी ने कहा कि मेरा जो सामान चोरी हुआ है उसे वापस कर दो।
शुरू कर दी गालियां
तीनो लोगो के द्वारा गालियां देते हुए कहने लगे कि तुम मुझ पर छुठा आरोप लगाती हो, आज तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा तथा तुम्हारे दोनो लड़को को भी जहा पर मिलेगे उन्हे जान से मार दूंगा तथा दीपक एवं कमलेश कोल वही पर पडी हुई ईट के टुकडे मेरे घर पर मारने लगें जिसके बाद मै घर के अंदर डर कर चली गई, गाली गलौच की आवाज सुन कर सियाजुद्दीन, आशिक अली मेरे घर पहुचें तभी उनको देख कर तीनो लोग गाडी में बैठे और भाग गए, जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे दिए, शिकायत के बाद चचाई पुलिस ने चिल्हारी निवासी दीपक यादव, कमलेश कोल और मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू के खिलाफ धारा 451, 294, 506, 34 कायम करते हुए मामले की विवेचना कर रही है।