चलती मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप, कटनी-बीना रेल खण्ड के हरदुआ स्टेशन की घटना, काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
चलती मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप, कटनी-बीना रेल खण्ड के हरदुआ स्टेशन की घटना, काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
कटनी/रीठी।।कटनी-बीना रेल खंड के हरदुआ रेल्वे स्टेशन में उस समय हड़कंप मच गया जब सामने से गुजर रही केवला लोड मालगाड़ी के एक बोगी में भीषण आग लग गई। आग की तेज लप्टें देख स्टेशन परिसर मे हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को रोका और इसकी जानकारी तत्काल विभाग को देते हुए फायर ब्रिगेड को दी। घटना सोमवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे हरदुआ रेल्वे स्टेशन की है। उक्त मालगाड़ी कटनी से सागर की ओर जा रही थी, तभी एक बोगी में भीषण आग लग गई। काफी देर तक मशक्कत के बाद जब जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड पहुंची तब जाकर भीषण आग पर काबू पाया गया।