खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज पर चलती कार में लगी आग, थम गई दर्जनों गाड़ियां Katni News : 

0

खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज पर चलती कार में लगी आग, थम गई दर्जनों गाड़ियां
Katni News : कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के
खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज पर गुरवार देर रात एक चलती कार में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रैफिक रोककर कार में लगी आग को बुझाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक फ्लाइओवर पर जाम लगा रहा। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.वही कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट निवासी एक परिवार के पांच सदस्य किसी काम से कार क्रमांक MP50C3822 से बरही गए थे। गुरूवार की देर शाम वे बरही से कार से वापस जबलपुर लौट रहे थे। रात को लगभग आठ बजे जैसे ही उनकी कार क्रमांक MP 50 C 3822 कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज पहुंची, कार से धुआ निकलने लगा और आग लग गई। जैसे ही कार से धुआं निकलना शुरू हुआ चालक ने कार रोकी और पूरा परिवार कूदकर कार से बाहर निकल आया। इस बीच कार से लपटें उठने लगीं और आसपास के लोग दहशत में आ गए। आग नें पूरी तरह से कार को अपनी अघोष मे ले लिया.सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन कार तब तक जलकर राख हो चुकी थी। खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज पर धूधू कर जलती कार और उससे निकलने वाली आग की लपटो नें दोनों और सड़कों पर वाहनों के पहियों कों जाम कर दिया। करीब आधा घंटे तक आवागमन बाधित रहा।


आग की लपटों में घिर गई पूरी कार
घटना गुरुवार रात 8 बजे की है। बालाघाट निवासी एक परिवार के पांच सदस्य किसी काम से बरही गए थे। देर शाम वे बरही से कार से वापस जबलपुर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज पहुंची, कार से धुआ निकलने लगा और कार चालक ने कार को रोक परिवार को आननफानन में बाहर निकाला। वह डिक्की खोल उसमें रखे बैग निकाल रहे थे, तब तक पूरी कार लपटों में घिर गई। पुलिस को सूचना दी पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल ने आग बुझाई, तब तक कार खाक हो चुकी थी। कार की वायरिंग में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed