निगम प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया फायर सेफ्टी प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन के उन्नत कौशलों की दी जानकारी

0

निगम प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया फायर सेफ्टी प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन के उन्नत कौशलों की दी जानकारी
कटनी।। आगजनी से संबंधित परिस्थितियों में सुरक्षित एवं सक्षम व्यवहार अपनाने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर के इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों और शिक्षकीय स्टाफ को फायर सेफ्टी का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में फायर टीम ने अग्नि सुरक्षा मानकों, आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं बचाव तकनीकों पर तकनीकी रूप से सुसंगत जानकारी निगम के फायर बिग्रेड के प्रशिक्षित दल द्वारा प्रदान की गई। प्रारंभ में विशेषज्ञों ने आग लगने के प्रमुख कारणों जैसे इलेक्ट्रिकल ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट, गैस लीक, ज्वलनशील पदार्थों की असावधानी पूर्वक हैंडलिंग जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अभ्यास सत्र में विभिन्न प्रकार के अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षकों ने ड्राई पाउडर, फोम, सीओ2 सिलेंडर जैसे उपकरणों की कार्यप्रणाली और उनके उपयुक्त उपयोग की परिस्थिति समझाते हुए पास तकनीक, पिन खींचना, लक्ष्य साधना, हैंडल दबाना आदि की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने प्राथमिक उपचार की मूलभूत जानकारी भी दी, जिसमें जलने की स्थिति में तत्काल उठाए जाने वाले कदम, सहायता बुलाने की विधि तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखने के नियम शामिल थे। साथ ही बताया गया कि आपात स्थिति में घबराहट से बचना, सूचना श्रृंखला को सही क्रम में सक्रिय करना और टीमवर्क के साथ कार्य करना कितना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कटनी डिग्री कॉलेज में चल रहे एन.सी.सी कैंप के दौरान भी फायर सत्र का आयोजन किया गया। नगर निगम प्रशासन द्वारा आगामी समय में नगर के अन्य स्कूलों, औद्योगिक क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के प्रशिक्षत्र सत्र आयोजित किए जाएगें।इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान नगर निगम फायर इंचार्ज शैलेन्द्र दुबे सहित स्टाफ के सदस्य वीरेंद्र कुमार खरे, ओम दुबे, राहुल एमयू, दिव्यांश शुक्ला, अंकुश सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed