कट्टे से फायरिंग, किशोरी घायल, ग्वालियर रेफर

भिंड। ऊमरी थाना अंतर्गत नारायण सिंह का पुरा में लगुन-फलदान चढ़ने के दौरान एक युवक ने 315 बाेर के कट्टे से हर्ष फायरिंग की। गोली कुछ दूरी पर बैठी एक किशोरी के दाएं पैर में लग गई। गंभीर हालत में स्वजन किशोरी को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना शनिवार शाम करीब चाढ़े चार बजे की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को देहात थाना क्षेत्र के सरसई पुरा निवासी बलराम जाटव की बेटी नेहा की शादी 23 अप्रैल को है। शनिवार को स्वजन लगुन-फलदान चढ़ाने के लिए ऊमरी के नारायण सिंह का पुरा में सकीक जाटव के यहां गए थे। लगुन में साले बलराम की बेटी 17 वर्षीय विशाखा जाटव पुत्री स्वदेश जाटव निवासी किल्ली सुल्तानसिंह का पुरा जिला इटावा गई थी।
शाम करीब साढ़े चार बजे दूल्हा आशीष जाटव की जैसे ही लगुन चढ़ाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दूल्हे से करीब पांच कदम दूर खड़े एक युवक ने 315 बोर का कट्टा निकाला और कारतूस लगाकर जैसे ही फायर किया तो गोली कुछ देर पर बैठी विशाखा के दाहिने पैर में घुटने के पास लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है।