ब्राह्मण सेवा संस्थान का प्रथम सम्मेलन आज

समाज के अधिकाधिक लोगों से शामिल होने की
अपील
ब्यौहारी। अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान के तत्वावधान में 18 फरबरी को क्षेत्रीय ब्राह्मण सम्मेलन समारोह का आयोजन रीवा रोड़ स्थित सांईधाम मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र से अधिकाधिक बिप्र बंधुओं से शामिल होने संगठन द्वारा अपील की जा रही है। समाज को जागरूक कर आपसी सौहार्द व मेलजोल बढ़ा समाज के कमजोर बर्ग व जरुरतमंदों की मदद और सेवा के उद्देश्य से गठित अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्था सामाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ क्षेत्र में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के बेहतर बिकल्प के साथ प्रतिभाओं को मौका दे समाजसेवा में अग्रणी योगदान देने के उद्देश्य के साथ बढ़ रहे ब्राह्मण सेवा संस्थान के पहले सम्मेलन को बृहद बनाने संगठन सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
कार्यक्रम में रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, मानपुर, जयसिंहनगर, निपनिया, पपौध, बुडवा, देवलौंद, मझौली आदि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों के शामिल होने का अनुमान है। नगरीय क्षेत्र के साईधाम मंदिर में 18 फरबरी को अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद रीति पाठक होंगी व अध्यक्षता एसडीएम पी.के पांडेय करेगें। अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान के प्रमुख पं. रामबदन पांडेय, पं.सुनील पांडेय,पं. संतोष उपाध्याय ने क्षेत्र के स्वजातीय बंधुओं से विनम्र अपील की है कि सामाजिक संस्था के द्वारा समाज कल्याण की दिशा में आगे की रुपरेखा आपसी विचार-विमर्श से तय करने प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।