राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों के क्रियान्वयन के मामले में कटनी प्रदेश में प्रथम

0

राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों के क्रियान्वयन के मामले में कटनी प्रदेश में प्रथम

कटनी जिले ने भारत सरकार के जनआंदोलन पोर्टल में रिकार्ड 17 लाख प्रविष्टि दर्ज की

कटनी॥ कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में जिले में संचालित राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विविध गतिविधियों का उत्कृष्ट क्रियान्वयन कर कटनी जिला प्रदेश मे प्रथम स्थान पर है। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक 6 वर्ष तक के बच्चों का नियमित वजन एवं पोषण शिक्षा के साथ गर्भवती, धात्री माता एवं समस्त आयु वर्ग के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए निरंतर एक माह तक जिले के सभी 1712 आगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से विवध गतिविधियां क्रियान्वित की गई।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों की समय- समय पर की गई निरंतर समीक्षा की वजह से राष्ट्रीय पोषण माह की प्रगति में तेजी आई। जिससे कटनी प्रदेश भर में अव्वल रहा। प्रतिदिन राष्ट्रीय पोषण माह की प्रत्येक गतिविधि की जानकारी फोटो सहित भारत सरकार के जनआंदोलन पोर्टल में फीड की गई। इस मामले में कटनी जिले ने पहले दिन से ही प्रदेश के अन्य जिलों को पछाड़कर बेहतर परमार्मेंस दिखाते हुए बढत बनाये रखा। और पहले स्थान पर काबिज रहा। इस प्रकार राष्ट्रीय पोषण माह के बेहतर क्रियान्वयन करने के मामले में प्रदेश के सभी 52 जिलों में कटनी की बादशाहत कायम रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से निरंतर निर्देश के पालन में कार्यक्रम का आयोजन जिले द्वारा निरंतर किये गये। जन आंदोलन पोर्टल पर 30 सितंबर 2023 को राज्य स्तरीय सूचना अनुसार कटनी जिला 16 लाख 49 हजार 6 सौ 45 गतिविधियां जन आंदोलन पोर्टल में इंद्राज कर एक सितंबर से निरंतर ही प्रथम स्थान पर राज्य स्तर पर बरकरार है। समाचार लिखे जाने तक इन गतिविधियों की संख्या 17 लाख हो गई है। आज रात 12 बजे तक पोर्टल पर गतिविधियों की फीडिंग की जायेगी।अभियान के दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों से 0 से 3 वर्ष के 03 बच्चे एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चे कुल 06 बच्चे अर्थात 1712 आगनबाड़ी केन्द्रों से 10 हजार 2 सौ 72 बच्चों को सबसे स्वस्थ्य होने के कारण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र तथा स्थानीय स्तर के खिलौने से सम्मानित किया गया। जिसका मुख्य उद्धेश्य बच्चों की मां को प्रेरित करना रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed