रंगोली बना कर पांच सप्ताह का क्लीन टॉयलेट कैम्पेन की हुई शुरुआत
उमरिया। नगर पालिका ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नगर के सभी शौचालय को साफ रखने तथा नागरिकों को सार्वजानिक शौचालय तक पहुंच सुलभ करने
नागरिकों तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ पांच सप्ताह का अभियान 'क्लीन टॉयलेट कैम्पेन विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर से शुरुआत की है। अभियान के तहत शहर के सभी शौचालय की मरम्मत, सफाई तथा
शौचालय में सुविधाओं को सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर स्व सहायता समूह की दीदीओं ने सार्वजानिक शौचालय में मोहक रंगोली बना कर शौचालय को फूलो से सजा कर नागरिकों को सार्वजानिक शौचालय में मिलने
वाली सुविधाओं की जानकारी दी। विश्व शौचालय दिवस के अवसर में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल (उपयंत्री) देव कुमार गुप्ता द्वारा नागरिकों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को सार्वजनिक शौचालय में मिलने वाली सुविधा सैनेटरी वेंडिंग मशीन जिसमें मात्र 5 रुपये में सैनेटरी पेड प्राप्त किया जा सकता है, हैण्ड डायर जिसमें गीले हाथ सुखाये जा सकते हैं तथा फीडबैक देने की मशीन एवं क्यूआर कोड के बारे में जानकारी विस्तुत तरीके दी। नगर पालिका अधिकारियोंं द्वारा वीडियो कॉल कर सफाई की जानकारी ली जाते है। साथ ही शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कराया गया। इस कैपेन के दौरान निशांत मिश्रा, तरुण सराफ,, हरिस कान्त, स्वाति मरावी, आशीष साहू, दुष्यंत गढ़वाल, कपूरिया बाई तथा स्कूल के छात्र के साथ स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ नागरिक शामिल हुए।