आजादी के अमृत महापर्व पर मदरसे में किया गया ध्वजारोहण, निकाली गई रैली अमन शांति के लिए मांगी दुआ

आजादी के अमृत महापर्व पर मदरसे में किया गया ध्वजारोहण, निकाली गई रैली अमन शांति के लिए मांगी दुआ
कटनी ॥ मज़हब नही सिखाता ,आपस मे बैर रखना, हिंदी है हम-हिंदी है हम…हम वतन है, हिन्दोस्तां हमारा
इसी जज्बे के साथ कटनी मौला अली मुश्किल कुसा मदरसे के शिक्षको और बच्चों द्वारा 15 अगस्त के 76वें स्वतन्त्रता दिवस पर मदरसे में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। मदरसे के शिक्षकों के द्वारा पढ़ने वाले छात्रों ने हाथो में आजादी के बैनर झंडे लेकर नारे लगाते हुए शहर भृमण कर रैली निकाली गई । इस दौरान सभी ने मुल्क में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी ।