चापलूसी,आर्थिक लाभ और हस्तिनापुर बनने की इच्छा, ले डूबी_ शहडोल के सबसे पुराने पत्रकार संगठन को

0

शहडोल। लगभग पाँच दशक पुराने संभाग ही नहीं प्रदेश के सबसे पुराने पत्रकार संगठनों में शामिल शहडोल जिला पत्रकार संघ का विघटन उनके कर्ताधर्ताओं की धन लोलुपता, चाणक्य बनने की ख्वाइश एवं हस्तिनापुर मानने की चाह ले डूबी, एक एक करके नए संगठन बनते चले गए और जिला एक से तीन भागों में बंट गया तो संगठन भी एक से तीन जिलों में बढ़ने की जगह एक जिले में सिकुड़ कर रह गया, मुख्यालय के पत्रकार स्वयंभू अध्यक्ष बने की फ़िराख में जब जब आपस में भिड़े एक नए संगठन ने जन्म लिया।

यह सब, नए संगठनों का उदय और जिला पत्रकार संघ की गिरती साख के जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि काल्पनिक हस्तिनापुर के थके हुए सुल्तान ही है, दस साल पहले कायाकल्प के लिए सबने बीड़ा उठाया लेकिन लेकिन प्रवासी भी कई सालों तक संगठन के मुखिया बने रहे।

दो साल पहले फिर हस्तिनापुर के आदेश पर मनोनयन हुआ लेकिन निकले फिर “ढाक के तीन पात”

चोरी छुपे जब ऊंट की चोरी का प्रयास किया गया , सफलता भी मिली लेकिन फिर वही ढाई साल “ढाक के तीन पात”

इस मामले में नया मोड़ फिर तब आया जब इसकी शिकायत ऊपर तक पहुंची, आरोप है कि सिर्फ रुपयों की गफलत नहीं, संविधान को भी तोड़ मरोड़ दिया गया है, अब जांच की बाते आधा दर्जन आरोपों के साथ कही जा रही है…….इस मामले में संघ को नोटिस भी जारी हुआ है।

(यह है शिकायत/आरोप)

पंजीयक फर्म एवं सोसायटी रीवा म.प्र.

विषयः-

शहडोल जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा की गई अनियमितताओं के जांच की मांग।

पंजीयन क्रमांक 433/63 शहडोल जिला पत्रकार संघ शहडोल

क्र. 433/63 के अध्यक्ष डॉ. नचिकेता है जो 19 de 2022 को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गये थे। 22 22 24 03 24 03 24 03 24 03 24 संस्था के संचालन में उन्होने नियुक्त महामंत्री हुसैन अली के साथ मिलकर कई अनियमिततायें की है जैसे-

1…….3 वर्षों में मात्र 1 बार कार्यकारिणी की 29 de enero de 2024 नियम 10 (क) के अनुसार 12 बैठकें होनी चाहिये थी।

2…… इन तीन वर्षों में मात्र 01 आमसभा की गई जबकि संघ के नियम 9 (क) के अनुसार 3 वर्षों में 06 आमसभा किया जाना आवश्यक था।

3……22.12.2024 को आमसभा में अध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्यौरा देते समय मौखिक बताया कि संघ के एक किरायेदार 11 माह के लिये 4 हजार रू० प्रतिमाह की दर से गोदाम किराये पर दिया गया है। इस निर्णय सहित 3 वर्षों में जो भी काम किये गये या कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिये गये है, उनकी पुष्टि आमसभा में नहीं कराई गई। सभी निर्णय गुपचुप तरीके से लिये गये है ताकि कोई सदस्य कुछ पूछताछ न करे और गलत निर्णय ढंके रह जाये।

4…….. अध्यक्ष ने दिनांक 20 de 2022 को कार्यकारिणी मण्डल में लिया था। जब ढाई वर्ष तक सघ की गतिविधियों शून्य रही तो दिनांक 7 de enero de 2024 परामर्श 4 बिन्दुओं का दिया। 20 años de edad परामर्श पत्र 8 विन्दुओं का संघ के हित में सचिव के माध्यम से 21.09.2024 को सौंपा तो अध्यक्ष ने उसे लेने से इंकार कर दिया। जिसकी प्रति संलग्न है।

5……..जब अध्यक्ष एवं महामंत्री ने सलाह मानने से इंकार कर दिया तो मैं और संजय शर्मा (नई दुनिया) ने 22 de enero de 2024 पत्र सचिव बृजेश सिरमौर के माध्यम से देकर अध्यक्ष डॉ. नचिकेता से मांग की कि आमसभा के 30 दिन पहले एजेण्डा लिखित में दिया जावे। उसी पत्र में आय-व्यय का लिखित ब्यौरा मांगा जो नहीं दिया गया। 3 वर्षों के कार्यकारिणी बैठक के कार्यवाही की

प्रमाणित प्रति की मांग की जो नहीं दी गई। 01 de enero de 2022 की मांग भी ठुकरा दी। यह जानकारी पाना संघ के सदस्यों का धारा 17 के तहत अधिकार है, जिसे पूरा नहीं किया गया। (संलग्न है)

6. अध्यक्ष और महामंत्री पर मेरा आरोप है कि उन्होने किसी भी कार्यकारिणी बैठक और आमसभा के कार्यवाही की सूचना, नियमानुसार 15 दिन बाद आपके कार्यालय में जमा नहीं कराई है, जो कि अनियमितता Hola

शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन है किः-

1. मांगे गये दस्तावेज की प्रति, शिकायतकर्ता Más información में हुये घपलों, घोटालो और फर्जी कामों को प्रमाणित किया जा सके।

2. मेरे उक्त समस्त आरोपों की जांच की जावे तथा नियमों के अनुसार दोषीजनों को दण्डित किया जावे।

3. चूंकि 3 वर्षों से सदस्यता अभियान नहीं चलाया गया है, लिहाजा आपके दिशा निर्देश में सदस्यता अभियान चला कर निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न की जावे।

4 इस जांच में अध्यक्ष या कार्य की के जो भी सदस्य दोषी पाये जायें उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावे।

08 de 2025

स्थान शहडोल

संलग्नः-

1.

बाईलॉज की प्रति

2. परामर्श मण्डल निर्माण दि. 20.01.2022

3. परामर्श मण्डल सुझाव दि. 07.09.2024

4. परामर्श मण्डल सुझाव दि. 21.09.2024

5. एजेण्डा एवं दस्तावेज की मांग,lunes, 09/11/2024

6. आमसभा में आपत्ति प्रस्तुत्त दि. 22.12.2024

शिकायतकर्ता
(रामअवतार गुप्ता)

पत्रकार, यूनिवार्ता,आजीवन सदस्य
शहडोल जिला पत्रकार संघ
शहडोल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed