कुशाभाऊ ठाकरे ट्रांसपोर्ट नगर के विकास पर फोकस जनप्रतिनिधि और कारोबारी होंगे आमने-सामने, सरकार-व्यापारी संवाद 12 दिसंबर को समस्याओं पर होगा मंथन, 26 एजेंडा बिंदुओं पर होगी चर्चा
कुशाभाऊ ठाकरे ट्रांसपोर्ट नगर के विकास पर फोकस जनप्रतिनिधि और कारोबारी होंगे आमने-सामने, सरकार-व्यापारी संवाद 12 दिसंबर को समस्याओं पर होगा मंथन, 26 एजेंडा बिंदुओं पर होगी चर्चा
कटनी।। पुरैनी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के संचालन और इससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को शाम 4 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। बैठक कलेक्टर कार्यालय के नवीन सभागार में सम्माननीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की उपस्थिति में होगी।
निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बैठक संबंधी सूचना जारी करते हुए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सहित शहर के सभी ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर में मूलभूत सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, पार्किंग व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य जरूरी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। निगम प्रशासन का उद्देश्य ट्रांसपोर्ट सेक्टर को व्यवस्थित स्वरूप देने, व्यापारियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने तथा बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध कराना है। ट्रांसपोर्ट नगर के विकास और व्यावसायिक गतिविधियों को सुचारू बनाने में सभी व्यवसायियों का सहयोग और सुझाव बेहद आवश्यक हैं,
सूत्रों के अनुसार बैठक में 26 विस्तृत एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा प्रस्तावित है, जिसमें सड़क मरम्मत, सफाई व्यवस्था, CCTV कैमरे, लोडिंग-अनलोडिंग ज़ोन, फायर सेफ्टी, रेस्टिंग एरिया, लाइसेंसिंग प्रक्रिया और मास्टर प्लानिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं। इस बैठक से उम्मीद की जा रही है कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर को एक व्यवस्थित ढांचा मिलेगा, जिससे स्थानीय व्यापार को भी बड़ा लाभ होगा।