सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो और हम कटनी हैं वोट करेंगे की अवधारणा पर अमल करते हुए मतदान केंद्रो में लगी कतार,जिले भर में मतदान हेतु बड़ी संख्या में घरों सें निकले लोग, मतदान करने के लिए दिख रहा उत्साह

0

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो और हम कटनी हैं वोट करेंगे की अवधारणा पर अमल करते हुए मतदान केंद्रो में लगी कतार,जिले भर में मतदान हेतु बड़ी संख्या में घरों सें निकले लोग, मतदान करने के लिए दिख रहा उत्साह।

कटनी ॥ लोकतंत्र के महाकुंभ में समस्त मतदाता परिवार जन बुजुर्ग युवा मातृ सक्ति ने अपने मताधिकार के सर्वाधिक प्रयोग करते हुए योग्य विकाश सील सुशासन का फिर से नया निर्माण करने के उदेश्य सें अपने मताधिकार का प्रयोग किया । नागरिक समृद्ध लोकतांत्रिक परम्पराओं के संवाहक हैं। मतदाताओं के सक्रिय सहभागिता से ही लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। मतदान से लोकतांत्रिक परम्परा को और अधिक समृद्ध बनाने और संवैधानिक कर्त्तव्य निभाने का एक और अवसर पर मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया । विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। जिले में अब तक 31.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा बड़वारा में 34.82, विजयराघवगढ़ में 33.58, मुड़वारा में 26.41 और बहोरीबंद 32.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 92 विजयराघवगढ़ के शासकीय शाला भवन हरदुआ कला स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 17 तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरा कला मतदान केंद्र क्रमांक 43 का अधिकारियों नें निरीक्षण किया। आदर्श मतदान केंद्र देवरा कला में पुरुष एवं महिआओं की लंबी कतार देखी गई। देवरा कला के मतदान केंद्र क्रमांक 43 में कुल 1207 मतदाता है जिसमे 635 पुरुष और 572 महिला मतदाता है। उत्साह और उमंग के साथ मतदाताओं में मतदान के लिए अदभुद जोश और जज्बा नजर आया। मतदाताओं नें मतदान करने के प्रतीक तर्जनी उंगली में लगे अमिट स्याही के निशान को दिखाया। जिले भर में मतदान शांति पूर्ण चल रहा है । बोलिंग बूथ 11,12,13 कैलवारा खुर्द मे सुबह से ही भीड़ है। लंबी-लंबी कतारों में लोग पंक्तिबद्ध होकर मतदान हेतु अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed