निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण अमला सक्रिय, तीन स्थानों पर की गई कार्रवाई सार्वजनिक मार्ग से हटाया गया कबाड़, दो व्यवसायियों पर जुर्माना
निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण अमला सक्रिय, तीन स्थानों पर की गई कार्रवाई
सार्वजनिक मार्ग से हटाया गया कबाड़, दो व्यवसायियों पर जुर्माना
कटनी।। नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं सार्वजनिक मार्गों पर बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर बुधवार को निगम के अतिक्रमण दल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए तीन स्थानों पर अवैध कबाड़ व्यवसाय के विरुद्ध सख्त कदम उठाए।
सुभाष चौक स्थित अल्फर्टगंज में लंबे समय से सार्वजनिक मार्ग पर कबाड़ फैलाकर आवागमन बाधित कर रहे कबाड़ व्यवसायी के विरुद्ध निगम प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त ने कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 322 का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित व्यवसायी को पूर्व में नोटिस जारी कर तीन दिनों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समय पूर्ण होने पर निगम अमला मौके पर पहुंचा, जहां नोटिसधारी ने स्वयं कबाड़ हटाकर मार्ग खाली कर दिया। अतिक्रमण टीम द्वारा बरगवां में निरीक्षण के दौरान सादिक खान द्वारा मुख्य मार्ग में कबाड़ सामग्री फैलाकर यातायात बाधित किया जा रहा था, जिस पर निगम ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया।
इसी तरह बस स्टैंड क्षेत्र में संतोष सोनी द्वारा दुकान की सीमा से बाहर कबाड़ रखकर सड़क अवरुद्ध करने पर भी 1000 रुपये का चालान किया गया। दोनों व्यवसायियों को भविष्य में सामग्री दुकान की सीमा के भीतर रखने की सख्त हिदायत दी गई।
इन कार्रवाइयों से प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन व्यवस्था सुचारू हुई है और नागरिकों को राहत मिली है। कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह ने बताया कि निगमायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण विभाग द्वारा रोजाना नगर भ्रमण कर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध गंभीरतापूर्वक कार्रवाई जारी है। सार्वजनिक मार्गों को बाधित करने वाले अन्य कबाड़ व्यवसाइयों को भी नोटिस देकर चिह्नित किया गया है, जिन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह, अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह सहित अतिक्रमण दल मौजूद रहा।