खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री 5 दिवसीय जिले के भ्रमण पर रहेंगे

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। आज दिनॉक 15 फरवरी मध्यप्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह 16 फरवरी 2021 को प्रात: 10:00 बजे अनूपपुर सर्किट हाउस पहुँचेंगे। आप प्रात: 11 बजे एन.आई.सी. कलेक्ट्रेट अनूपपुर में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियों के गृह प्रवेषम् कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे। आप प्रात: 11:30 बजे जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। सिंह मध्यान्ह 12:00 बजे अनूपपुर से ग्राम फुनगा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ आप दोपहर 12:45 बजे पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आप दोपहर 1:45 बजे ग्राम फुनगा से ग्राम छोहरी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ 2:30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री सिंह अपरान्ह 3:30 बजे ग्राम छोहरी से ग्राम खूंटाटोला के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहाँ आदिवासी मेला में सम्मिलित होंगे। आप शाम 6 बजे खूंटाटोला से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहाँ रात्रि विश्राम करेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह 17 फरवरी 2021 को प्रात: 10:00 बजे परासी से भोलगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहाँ 10 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक भवन (विधायक निधि) का षिलान्यास करेंगे। आप दोपहर 12:00 बजे भोलगढ़ से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहाँ दोपहर 2 बजे माँ नर्मदा जन्मोत्सव के संबंध में जिला प्रषासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। आप शाम 4 बजे माँ नर्मदा जन्मोत्सव कार्येक्रम का स्थल निरीक्षण करेंगे एवं अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे। श्री सिंह 18 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री जी के साथ माँ नर्मदा जन्मोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। आप 19 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री जी के अमरकंटक से प्रस्थान के पश्चात् परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। सिंह 20 फरवरी 2021 को रात्रि 10:00 बजे परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। आप रात्रि 11:30 बजे अनूपपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।