शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त चुनाव को लेकर बिलहरी में किया पैदल मार्च

शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त चुनाव को लेकर बिलहरी में किया पैदल मार्च
कटनी ॥ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की मौजूदगी में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में बिलहरी के मुख्य मार्ग में अधिकारियों ने पैदल मार्च किया । पैदल मार्च के दौरान कलेक्टर ने नागरिकों से संवाद करते हुए बिना किसी डर या भय के निर्भीक होकर, बिना किसी लोभ और लालच के मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करनें की बात कही। कलेक्टर ने बुजुर्ग मतदाताओं के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंक्ति रहित मतदान की सुविधा और वाहन के मतदान केन्द्र तक जाने देने तथा घर पर वोटिंग संबंधी आयोग की व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।