सुरक्षा के लिए सभी लोग आवश्यक रूप से लगवाए टीका —प्रभारी मंत्री
(सुरेश शर्मा)
भालूमाड़ा/अनूपपुर— कोविड टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है सुरक्षा के लिए सभी को टीकाकरण कराना चाहिए साथ ही साथ संपूर्ण टीकाकरण ही कोरोना से हमारी सुरक्षा करेगा इसलिए पहले चरण का टीका लगवाने के बाद समय आने पर दूसरे चरण का टीका भी आवश्यक रूप से कराएं उक्त बातें अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने भालूमाडॉ एसईसीएल हाई स्कूल टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत में कहा इस दौरान टीकाकरण के कार्य में लगे सभी लोगों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी सराहना करते हुए नगर को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए सभी को प्रयास करने के लिए कहा।
प्रदेश में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक लोगों में टीकाकरण कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा 25 अगस्त को टीकाकरण का महा अभियान द्वितीय चरण का आयोजन प्रदेश भर में किया गया था इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले में भी लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण का प्रथम चरण एवं जिन लोगों को प्रथम चरण का टीका लग चुका है उन्हें दूसरे चरण का टीकाकरण कराने के लिए शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग जिला टीकाकरण अधिकारी जिले के अन्य समस्त शासकीय विभाग स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का प्रयास किया गया।
जहां कोतमा ब्लाक अंतर्गत भालूमाडा एसईसीएल हाई स्कूल टीकाकरण केंद्र में दोपहर लगभग 2:00 बजे मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल सहित जिले भर के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधि टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जहां टीकाकरण केंद्र के वालंटियर प्रेरक समाजसेवी सुरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए टीकाकरण की टीम से उनका परिचय कराते हुए टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई ।
टीकाकरण के लिए आए लोगों से प्रभारी मंत्री ने मुलाकात करते हुए उनसे बातचीत की उन्हें टीकाकरण के लिए समझाइश दी साथ ही टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण टीम को प्रभारी मंत्री ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए सराहना किए अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने भी टीकाकरण की टीम को पुष्प गुच्छ देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
25 अगस्त को भालूमाडॉ हाई स्कूल टीकाकरण केंद्र में 200 टीकाकरण का लक्ष्य मिला था जिस पर लगभग 300 से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराने के लिए अपना नाम दर्ज कराया जिसके बाद जिला टीकाकरण अधिकारी से अतिरिक्त वैक्सीन की मांग की गई जिस पर 150 अतिरिक्त वैक्सीन केंद्र को उपलब्ध कराई गई जहां शाम 6:00 बजे तक कुल 330 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें प्रथम चरण के लिए 216 एवं द्वितीय चरण के लिए 114 लोगों का टीकाकरण हुआ। 26 अगस्त को पुनःमहा टीकाकरण अभियान का दूसरे दिन भी अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए नगर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीएलओ टीकाकरण के वॉलिंटियर अपना सहयोग प्रदान करते हुए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।