नागरिकों की सुविधा हेतु जोन कार्यालयों में भी समग्र आई.डी से संबंधित कार्य संपादित कराने निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे नें दिए निर्देश

0

नागरिकों की सुविधा हेतु जोन कार्यालयों में भी समग्र आई.डी से संबंधित कार्य संपादित कराने निगमायुक्त सत्येन्द्र धाकरे नें दिए निर्देश

कटनी  – वर्तमान में नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत सभी 45 वार्डो के नागरिकों की समग्र आई.डी आदि कार्यवाही नगर पालिक निगम कटनी कार्यालय परिसर स्थित समग्र केन्द्र के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिससे उपनगरीय क्षेत्र के नागरिकों को कार्यालय आनें में असुविधा का सामना करना पडता है तथा एक केन्द्र होनें के कारण कार्यालय में उपरोक्त सेवा की प्राप्ति हेतु अधिक संख्या मे ेजनसमुदाय एकत्रित होता है। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए गजानन पाठक खाद्य प्रभारी को वर्तमान दायित्वों के साथ समग्र प्रभारी का दायित्व दिया जाकर कार्यालय नगर पालिक निगम कटनी परिसर केन्द्र के साथ-साथ निगम के चारों जोन कार्यालय जोन क्रमांक 1 बस स्टेण्ड आॅडिटोरियम परिसर, जोन क्रमांक 2 खिरहनी आंगनबाडी भवन, जोन क्रमांक 3 टी.सी बजान स्कूल परिसर तथा जोन क्रमांक 4 माधवनगर उपकार्यालय में प्रभारी अधिकारी स्टोर के माध्यम से आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की व्यवस्था तथा प्रभारी ई गर्वेनेस अधिकारी को कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था कराते हुए समग्र आई.डी से संबंधित कार्य संपादित करानें के निर्देश जोन प्रभारियों को दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed