कटनी शहर के इतिहास में पहली बार संपूर्ण भारत वर्ष के समाज सेवियो का लगा कुंभ, मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय समाज रत्न समान समारोह 2021सम्पन्न
कटनी शहर के इतिहास में पहली बार संपूर्ण भारत वर्ष के समाज सेवियो का लगा कुंभ, मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय समाज रत्न समान समारोह 2021सम्पन्न
कटनी ॥ कटनी शहर के इतिहास में पहली बार संपूर्ण भारत वर्ष के समाज सेवियो का लगा कुंभ समाज सेवी मंजूषा गौतम ने भारत के विभिन्न राज्यों और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो के साथ -साथ कटनी जिले के समाज सेवियो और संस्थाओं को एक मंच पर कराया संगम ॥ रविवार 28 फरवरी की सुबह ऐतिहासिक सुबह जब बन गई जिस समय संपूर्ण भारत वर्ष का समाज सेवी महाकौशल की पावन धरा कटनी शहर पर अपने कदमो को रखा तभी कटनी शहर गौरंवित हो उठा।कला एवं संस्कृति की समृद्ध विरासत संजोए महाकौशल की धरती पर मुस्कान के ड्रीम्स फाउंडेशन की तरफ से बस स्टैंड स्थित ओडीटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान समारोह संपन्न हुआ । बसंत ऋतु का आगमन और पूरे भारतवर्ष से कर्म योगियों की पदचाप से महाकौशल की धरती कटनी शहर खिल उठा। राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान समारोह का शुभारंभ करते हुए श्री भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल जी कटनी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जी पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव जी एवं नगर निगम कमिश्नर सत्येंद्र धाकड़े जी महिला बाल विकास अधिकारी नयन सर जी ,जिला चिकित्सालय सी. एम. एच. ओ प्रदीप मौर्या जी ने किया ,और कहा राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान समारोह की आयोजक एडवोकेट समाज सेवी मंजूषा गौतम को बधाई एवं हौसला अफजाई करते हैं कि उन्होंने महाकौशल की धरती कटनी पर भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए कर्म वीरों का सम्मान करने का आयोजन रखा। कार्यक्रम का मार्गदर्शन पं. राजैन्द्र गौतम के द्वारा किया गया और सम्मान समारोह का संचालन अजीत सिंह चौहान के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद गणेश जी की वंदना की गई ।और उसके उपरांत स्वागत गीत गाया गया।साथ ही अध्यक्ष राजेंद्र गौतम एवं संस्था पिका एडवोकेट मंजूषा गौतम ने भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल जी जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा जी पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव जी एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल जी, को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन की चेयर पर्सन एडवोकेट समाजसेवी मंजूषा गौतम ने समारोह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुस्कान भीम फाउंडेशन हमेशा से कटनी शहर की अग्रणी और लगातार सक्रिय और बढ़-चढ़कर हर क्षेत्र में लोगों की मदद करने वाली संस्था है आगे मंजूषा गौतम ने कहा की आज समाज में सभी वर्ग को सामने आगे आने की जरूरत है और जिस तरह से आज शहर में देश में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्वच्छता नशा मुक्त भारत ,बेटियों के लिए शिक्षा और महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की सबसे ज्यादा जरूरत है जिसके लिए मुस्कान संस्था हर संभव प्रयासरत रहती है आगे मंजूषा गौतम ने कहा कि सभी को मिलकर सहयोग कर समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है तभी हमारा भारत आत्मनिर्भर भारत बनेगा। इस अवसर पर भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के शिक्षा चिकित्सा, कृषि ,पर्यावरण ,पत्रकारिता ,समाज सेवा, राजनीति, खेल कूद ,महिला सशक्तिकरण, वन्य जीव संरक्षण, संगीत , डांस आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महारथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। अजीत सिंह चौहान के द्वारा गणेश वंदना की गई इसके बाद राष्ट्रहित समाज हित और नारी शक्ति को सशक्त बनाने के लिए श्रीमती प्रीति प्रवाह के द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। इसी के साथ ही गीतांजलि संस्था के द्वारा बच्चों ने करो ना थीम पर समूह नृत्य करके मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम में अतिथियों का दिल जीत लिया । प्रतिभावान बच्चों के द्वारा सम्राट गौतम और विराट गौतम के द्वारा सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई जिससे सभी अतिथि गण और श्रोता गण की तालियों से सारा ऑडिटोरियम गूंज उठा। इसी के साथ ही राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान समारोह मैं संपूर्ण भारत वर्ष और कटनी जिले से लगभग 151 विभूतियों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले विशिष्ट अतिथि राजस्थान भीलवाड़ा से समाजसेवी एवं मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन के संरक्षक मार्गदर्शक अशोक कुमार शर्मा जी को सम्मानित किया गया। बिहार पटना से आई हुई समाजसेवी डॉ नम्रता आनंद, डॉ धर्मेंद्र कुमार, समाज सेवा संजय कुमार बबलू, महाराष्ट्र मुंबई से समाज सेवी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला , दिल्ली से समाज सेवी मनीष शर्मा, उत्तर प्रदेश कानपुर से समाज सेवी रितिका गुप्ता, छत्तीसगढ़ रायपुर से डॉक्टर अल्पना देशपांडे, झारखंड रांची से जीवन कुमार, आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा से नागा राजराजू समाजसेवी, महाराष्ट्र जलगांव से विशाल अनंत शर्मा, उत्तर प्रदेश कानपुर से श्रीमती अर्चना दीक्षित समाजसेवी प्रधानाचार्य, महाराष्ट्र पुणे से श्री महेंद्र घागरे, हरियाणा से डॉ पायल, दिल्ली से केशव शर्मा, योगेश शर्मा, गुजरात से रश्मि भोग रे, मध्य प्रदेश भोपाल से अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र मिश्रा जी , खंडवा से विद्या द्विवेदी, सागर मध्य प्रदेश से विनीता राजपूत, भोपाल मध्य प्रदेश से डॉक्टर दीपा बक्शी , डॉक्टर मीनू पांडे नयन ,मीना भोगल, एडवोकेट रश्मि शुभश्री, शिवांगी ऋषि भोगल पन्ना अजयगढ़ से गुरुबख्श कौर जी अमृत पाल जी , ज्योति विनय दीक्षित,बरही कटनी से शुभम तिवारी, केमोर कटनी से शुभम चतुर्वेदी जी, बिजरावगढ़ कटनी से सिखा सोनी जी, साथ ही आगे मंजूषा गौतम ने जानकारी दी की कटनी जिले पहली बार किसी मंच पर कटनी शहर की सभी समाजसेवी संस्थाओं का संगम हुआ है इस सम्मान समारोह में सभी को एक दूसरे से जोड़कर एक नया इतिहास बना डाला और एक विशाल परिवार खड़ा कर दिया आगे मंजूषा गौतम ने कहा कि अब हमारा परिवार बहुत बड़ा हो गया है और निश्चित ही हम कुछ बहुत अच्छा मिल जुलकर शहर के लिए करेंगे। उन्होंने बताया से लगभग 40 समाज सेवी संस्थाओं को एक मंच पर सम्मानित किया गया जिसमें पंजाबी सेवा समिति, गौमाता उपचार केंद्र कटनी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी संगठन ,किरण संस्था, कटनी सम्मान संघर्ष समिति ,ओम साईं विजन ,महाकाल सेवा समिति, हम कदम संस्था ,नीलांजलि जन सेवा समिति ,समर्थ युवा शक्ति ,काव्य फाउंडेशन, मिलन ब्लड डोनर सोसाइटी, कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी, संजय पाठक फ्रेंड्स ग्रुप, होप संस्था, नेक कदम, हिंदी लेखक संघ, मानव सेवा जनजागृति समिति, केशव माधव भजन मंडल, नेहरू युवा केंद्र ,रेड क्रॉस सोसाइटी, गीतांजलि संगीत महाविद्यालय, मानव जीवन विकास समिति ,जागृति युवा मंच, जागृति संस्था कटनी, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ,एवं कई स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान किया गया इसी के साथ ही मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों को भी मोमेंटो सर्टिफिकेट शॉल देकर सम्मानित किया गया जिसमें समाजसेवी प्रीति परोहा ,पूजा लालवानी, पूनम बस रानी ,सुधा बर्मन, अभय गौतम, शुभम गौतम, राजेंद्र गौतम ,चारुसिता तिवारी, डॉ वेदवती रश्मि बघेल, शुभम तिवारी, अजीत सिंह चौहान ,शुभम चतुर्वेदी,राजू रजक, सुशील दुबे, उमाकांत बांगर,मनोज गुप्ता, संजय राज वर्मा, अजय गौतम, दीपक गौतम,राकेश तिवारी, अंशु तिवारी, आदि सभी को राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया।