जीवन के कल्याण के लिए प्रभु के बताये हुए मार्ग पर चलना अत्यंत आवश्यक – कथा व्यास रीठी के राम-जानकी मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा, बारिश के बीच भी कथा श्रवण करने पहुंचे श्रोता
जीवन के कल्याण के लिए प्रभु के बताये हुए मार्ग पर चलना अत्यंत आवश्यक – कथा व्यास
रीठी के राम-जानकी मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा, बारिश के बीच भी कथा श्रवण करने पहुंचे श्रोता
कटनी।। रीठी के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा एवं विष्णु महायज्ञ में कल रविवार को दिनभर हुई तेज बारिश के बाद भी कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रोता पहुंचे। बताया गया कि यह रीठी नगर का 18 वां धार्मिक आयोजन है। जिसका धर्म प्रेमीयों को सालभर से इंतजार रहता है। रविवार को श्रीमद्भागवत के तृतीय दिवस कथा पर प्रकाश डालते हुए कथा व्यास कृपा शंकर जी महाराज ने कहा कि यदि आप जितना पुण्य करेंगे आपको मोक्ष की प्राप्ति होगी। पुण्य किसी भी चीज का हो सकता है जैसे दान करें या अन्य प्रकार का जो भी संभव हो। आगे कहा कि व्यक्ति को जीवन के कल्याण के लिए प्रभु के बताए हुए मार्ग पर चलना अत्यंत आवश्यक है इससे न केवल खुद का बल्कि समाज का आने वाला कल भी बेहतर होगा। कृपाशंकर जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन भी किया। प्रतिदिन प्रातः कालीन बेला में श्री विष्णु महायज्ञ में आचार्य रामकेत शास्त्री जी द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना व परायण किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि आज कथा स्थल पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।महाराज जी से पंडित शालिग्राम गोतम, रमेश चौबे, महेंद्र बुंदेला, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रशांत मानी, राजेश मिश्रा सहित अन्य जनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा समापन के बाद रात्रि सात बजे से दस बजे तक पंडाल में रासलीला का भी सुंदर मंचन किया जा रहा है।