वन वासियों को दिया गया वनाधिकार पट्टा मानस भवन में ’’वनाधिकार उत्सव’’ कार्यक्रम सम्पन्न

0

राकेश सिंह
शहडोल । आदिम जाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिले के स्थानीय मानस भवन में ’’वनाधिकार उत्सव’’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, वनमण्डाधिकारी उत्तर वन मण्डल श्री देवांशु शेखर, वनमण्डाधिकारी श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर0के0 श्रौती, अनुविभागीय अधिकारी वन उत्तर वन मण्डल श्री राहुल मिश्रा, समाजसेवी श्री कमल प्रपात सिंह, श्री सूर्यकांत मिश्रा, श्री सतोष लोहानी सहित वन विभाग एवं अन्य विभागो के अधिकारी एवं वन अधिकार पट्टो के हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंम मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। जिले में वनाधिकार अधिनियम 2006 के अंतर्गत 2005 के पूर्व के काबिज 122 वनवासियों को वनाधिकार पत्र सौपा गया। साथ ही उन्हें सिचाई के साधन, मनरेगा के अंतर्गत कपिल धारा, सिंचाई उपकरण की सुविधाएं भी दी जायेंगी। ’’वन उत्सव’’ वनो में रहने वाले जनजातीय वनवासियों को शासन की हर महत्वकांक्षी एवं जनहितकारी योजनाओं जो कि उनको समृद्ध एवं विकास दिशा में ले जायेगी। उसे समाज में खडे़ अंतिम हितग्राही तक पहुॅचाने की शासन की मंशा है और यह मंशा को मूर्तरूप देने का शासन की अभिनव पहल है।
कार्यक्रम में जिले के 122 पात्र हितग्राहियों जनपद पंचायत सोहागपुर के गोरे बैगा ग्राम अंतरा, श्री गोरेलाल कोल ग्राम कठौतिया, श्री रामस्वरूप कोल ग्राम नरगी, श्री अमरपाल सिंह ग्राम पथखई, रमनू कोल ग्राम सिंहपुर व अन्य पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा प्रपत्र गया। कार्यक्रम में कोरोना की बीमारी से वनवासियों को सुरक्षित रहने के लिए सेनेटाइजर एवं मास्क प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग एवं सेनेटाइजर द्वारा समय-समय पर सेनेटाइज रहने की समझाईस दी। साथ ही उन्हें उन्नतशील खेती, वनोपज पर आधारित फसलो कोदो-कुटकी आदि को बढ़ा कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने की समझाईस दी गई। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि जिले में डीएलसी द्वारा 688 वनाधिकार दावा मान्य किया गया, जिसमें आज के कार्यक्रम में सोहागपुर के 122 पात्र वनवासियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से पट्टे प्रदान किए गए। इसी प्रकार अन्य जनपद पंचायतो में भी पट्टे प्रदान किए जा रहे है। कार्यक्रम फसल का संचालन श्री दिलीप अग्रवाल एवं श्रीतमी अरूणिमा सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed