जंगल बना मौत का मैदान! केशवाही में भालू के हमले से महिला की दर्दनाक मौत, गांव में दहशत
 शहडोल। जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र में भय और दहशत का मंजर देखने को मिला, जब एक खूंखार भालू ने मवेशी चराने गई महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान ग्राम गुंडा टोला निवासी गुड्डी यादव के रूप में हुई है।
शहडोल। जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र में भय और दहशत का मंजर देखने को मिला, जब एक खूंखार भालू ने मवेशी चराने गई महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान ग्राम गुंडा टोला निवासी गुड्डी यादव के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुड्डी यादव रोजाना की तरह मवेशी चराने जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक हमला कर दिया और उसे खींचते हुए जंगल के भीतर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन कोई पास नहीं जा सका। कुछ ही देर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
दो घंटे तक शव के पास डटा रहा भालू
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, मगर भालू करीब दो घंटे तक शव के पास मंडराता रहा। दहशत का आलम यह था कि कोई भी ग्रामीण उसके नज़दीक नहीं जा सका।
इस दौरान केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी और थाना प्रभारी जिया उल हक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने मशालों और फटाखों की आवाज़ से भालू को भगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
 वन विभाग ने दी तत्काल राहत राशि
वन विभाग ने मृतका के परिजनों को 10,000 रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की है। अधिकारियों ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद 8 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग
इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में भालू के आतंक को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के जंगलों में भालू बार-बार दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से गश्ती बढ़ाने और भालू को पकड़ने के ठोस इंतज़ाम करने की मांग की है।
                    
               
        
	             
                                                                    
                                                                    
                                                                    
                                         
                                         
                                         
                                        