आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लिये जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय टीम का गठन
राकेश सिंह
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने भारत सरकार के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल हेल्थ कार्यक्रम के संचालन एवं सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में जिला कलेक्टर अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, विभाग प्रमुख आदिवासी विकास विभाग तथा बाल किशोर स्वास्थ्य के अन्तर्गत कार्य कर रहे गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि सदस्य होगें। इसी प्रकार खण्ड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपत पंचायत, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, विकासखण्ड प्रमुख आदिवासी विभाग सदस्य होगें।
ज्ञातव्य हो कि स्कूल हेल्थ कार्यक्रम के प्रथम चरण में शहडोल जिले का चयन किया गया है। ये संमितियां राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशों के अनुसार कार्य करेगी।