पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नें कटनी में “आपका कमलनाथ, आपके साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत किया रोड-शो , कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल के समर्थन में जीत के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नें कटनी में “आपका कमलनाथ, आपके साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत किया रोड-शो , कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल के समर्थन में जीत के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद
कटनी ॥ मध्यप्रदेश के शहरों का चुनावी शोर जोरों पर है , नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार कटनी में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तनख्वाह प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कटनी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल के समर्थन में रोड-शो किया ! चल रहे निकाय चुनाव के प्रचार अभियान को तेज गति देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने ” आपका कमलनाथ आपके साथ” अभियान लॉन्च किया। इस कार्यक्रम के तहत कमलनाथ नें रोड़ शो किया इससे पहले होटल TGS में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया । कमलनाथ नें कहा की कटनी जिले में सबसे बदहाल हालत जिला चिकित्सालय की है जहॉ पर किसी भी इलाज के लिए जबलपुर जाना पड़ता है । स्मार्ट सिटी के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया गया ! कई आरोप प्रत्यारोप पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नें लगाए इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तनख्वाह नें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कटनी में “आपका कमलनाथ, आपके साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत रोड-शो किया। रोड़-शो गणेश चौक , स्टेशन चौक , सराफा बाजार , सुख्न्न चौक , शेर चौक , आजाद चौक से होता हुआ शहर के प्रमुख मार्गों से निकला । रोड़-शो में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल सहित 45 वार्डो के पार्षदों की उपस्थिति रही,इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों भी मौजूद रहे । रोड-शो में उमड़ी भीड़ ने जगह-जगह कमलनाथ,विवेक तनख्वाह , प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का फूल बरसाकर स्वागत किया। तो वही रोड-शो के दौरान कमलनाथ ने भी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों व लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिख रहे थें । बारिश में भी नेताओं का प्रचार अभियान जारी है। बारिश में राजनीतिक दलों के टॉप लीडर्स वोट के लिए सड़कों पर नजर आए । शहर की सड़कों पर घूम कर कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। लंबे समय बाद हो रहे निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है।