पूर्व जिलाध्यक्ष ने कोविड मरीजो के लिए प्रदान किया बिस्तर

अनुपपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी जयप्रकाश अग्रवाल ने कोरोना काल में अपना सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को सामुदायिक
स्वास्थ केंद्र जैतहरी में मरीजो को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 10 गद्दे व तकिया, चादर प्रदान किया गया ।
इस दौरान तहसीलदार जैतहरी भावना डहेरिया, डॉ सुनील खन्ना, डॉ ,आर एस श्याम, राजेश जैन एवं अस्पताल स्टाफ मौजूद रहै।