द्वितीय कटनी वेटरन्स लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में 22 गज की पिच पर उतरे पूर्व खिलाड़ी

0

द्वितीय कटनी वेटरन्स लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में 22 गज की पिच पर उतरे पूर्व खिलाड़ी

कटनी। शहर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कई सालों के बाद जब 22 गज की पिच पर उतरे तो उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए। उम्रदराज होने के बावजूद क्रिकेट के प्रति वरिष्ठ खिलाडिय़ों का जुनून और उत्साह देखने लायक रहा। आयोजन था द्वितीय कटनी वेटरन्स लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का, जिसमे शहर के सभी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

टूर्नामेंट का आयोजन कटनी वेटरन्स क्रिकेट ग्रुप एवं सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया है। पिछले साल से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को लेकर वरिष्ठ खिलाडिय़ों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पिछले 15 दिनों से इस टूर्नामेंट की तैयारियां की जा रही थीं। द्वितीय कटनी वेटरन्स लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज अनौपचारिक उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भगवानदास माहेश्वरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी पंचम जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डी डी बैनर्जी, शांतनु बैनजी, वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी बब्बा भैया की उपस्थिति रही। अतिथियों ने दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया। अंपायरिंग बीसीसीआई लेवल वन के अंपायर संदीप बक्स एवं इरफान खान कर रहे हैं। कामेंट्री में राजेश रोहरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

आयोजन को सफल बनाने में संदीप बाजपेयी, सुबीर चतुर्वेदी, विभाष पाटिल, शांतनु बैनर्जी, तनूप सरकार, सैय्यद मुताहिर जैदी, अंकित अग्निहोत्री, हरीशंकर बाजपेयी, राजेश रोहरा, संदीप बक्स, अभिषेक जायसवाल एवं राजू धोनी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आयोजन समिति ने शहर के सभी क्रिकेट प्रेमियों से टूर्नामेंट में पहुंचकर मैचों का लुत्फ उठाने और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

अंडर 19 मप्र की कप्तान मुस्कान विश्वास का सम्मान

द्वितीय कटनी वेटरन्स लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर अंडर 19 बालिका मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम की कप्तान रैपुरा निवासी मुस्कान विश्वास को एक क्रिकेट बैट भेंट करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी भगवानदास माहेश्वरी, अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी पंचम जैन, विशिष्ट अतिथि यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डी डी बैनर्जी, शांतनु बैनजी, वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी बब्बा भैया एवं सुबीर चतुर्वेदी ने सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed