अनूपपुर की ओर बढ़े चार हाथी, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील

गिरीश राठौड़
अनूपपुर की ओर बढ़े चार हाथी, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश पहुंचे चार हाथियों का दल अब अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश की ओर अग्रसर है। रविवार सुबह यह दल शहडोल जिले के बुढार वनपरिक्षेत्र अंतर्गत खोह बीट के जंगल में विश्राम करते देखा गया। यह क्षेत्र अनूपपुर जिले के बड़हर गांव और उसके जंगलों से लगा हुआ है, जिससे अनुमान है कि देर रात तक ये हाथी बड़हर गांव की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।वन विभाग की टीमों द्वारा हाथियों के मूवमेंट पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ग्रामीणों को मुनादी एवं अन्य माध्यमों से सतर्क किया जा रहा है कि वे शाम होते ही सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं और खुले में न रहें।उल्लेखनीय है कि यह हाथी दल 14 जून को छत्तीसगढ़ के मरवाही क्षेत्र से अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया और शहडोल जिलों में घूमता हुआ लगातार ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर मकानों में तोड़फोड़ और फसलें नुकसान पहुंचा चुका है। शनिवार रात को भी अरझुली गांव के गर्जनटोला में तोड़फोड़ की गई। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।