महिलाओं सहित चार लोगों को गांजा तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 18 किलो गांजा जप्त
महिलाओं सहित चार लोगों को गांजा तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 18 किलो गांजा जप्त
कटनी। माधवनगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो महिलाओं सहित चार लोगों को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18 किलो गांजा जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस संबन्ध में माधवनगर थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जबलपुर के ताम्रकार मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय विक्की उर्फ प्रभाकर मोड़क, जबलपुर के सदर क्षेत्र निवासी जावेद अख्तर, खटीक मोहल्ला जबलपुर निवासी 30 वर्षीय पूनम प्यासी पति अनिल, कालीमठ मंदिर मदन महल जबलपुर निवासी शालिनी गुप्ता को रात्रि गश्त के दौरान हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया।चारों आरोपियों के पास से तलाशी में 18 किलो गांजा जप्त किया गया। जिसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।