कोरोना संक्रमण से जिले में चौथी मौत , जिले में मृत्यु दर 1 फीसदी पहुंची

शहडोल।शहर में कोरोना ने हड़कंप मचा रखी है बीते दिनों शहर के एक व्यापारी की मौत ने जिले में 3 मौत की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने कि थी कि वहीं आज शाम आई रिपोर्ट ने कोरोना संक्रमण से चौथी मौत की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने कि। जानकारी है कि पुरानी बस्ती में हनुमान मंदिर के पास रहने वाली 55 वर्षीय महिला ने आज जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। यह महिला जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी। मरने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजीटीव आई।
कल तक जिले में 38 नये मामले सामने आये थे। कल भी एक 76 वर्षीय मरीज की मौत हुई थी। जिले में इस बीमारी से अब 4 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में मृत्यु दर 1 फीसदी पर पहुंच गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 418 है। कल 23 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये थे। जिले में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 247 है। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में 159 एक्टिव मरीज भर्ती हैं। 300 कंटेनमेंट एरिया में से 135 को मुक्त किया जा चुका है जबकि अभी भी 165 क्षेत्रों में जाना प्रतिबंधित है।