युवती से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी, 1 लाख 42 हजार रुपए लिए, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
युवती से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी, 1 लाख 42 हजार रुपए लिए, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
कटनी । विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 42 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी ललितपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने जानकारी देते बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने शिकायत की है कि उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिला निवासी आशीष नामदेव द्वारा मार्केटिंग मैनेजर बनाने की बात कहते हुए उससे 1 लाख 42 हजार 5 सौ रुपए ले लिए हैं। लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगाई गई है। पुलिस ने शिकायत पर के आधार पर आशीष नामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।