मास्क ना पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई, मास्क न पहनने 15 चालान कर वसूले 15 सौं रुपए जुर्माना

0

मास्क ना पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई, मास्क न पहनने 15 चालान कर वसूले 15 सौं रुपए  जुर्माना

कटनी ॥ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने कें सामने उपनिरीक्षक नेहा मौर्य नें 15 लोगों के चालान कर जुर्माने के रूप में 15 सौं  रुपये वसूले हैं। इसके अलावा पुलिस ने जिले में लापरवाह चालकों पर भी शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने जिलेभर में यातायात नियम तोड़ने पर  वाहनों के चालान किए हैं। जिनमें से कुछ चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने, कुछ चालान बिना सेफ्टी बेल्ट, कुछ  चालान बिना लाइसेंस, कुछ  चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, कुछ  चालान यातायात के संकेतों की अवहेलना करने, कुछ  चालान बिना बीमा के वाहन चलाने पर, कुछ चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, कुछ  चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने पर, kuch चालान ओवर स्पीड जबकि कई चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए हैं। उधर उपनिरीक्षक नेहा मौर्य का कहना है कि पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed